UP: 'जानवरों की तरह बेटी को पीटता था दामाद...कत्ल कर टांग दी लाश', घटना से पहले पति ने पूजा को क्रूरता से पीटा
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चार घंटे तक हंगामा किया। पिता ने परिजनों संग अशोक वाटिका चौराहा केशवपुरम में सड़क पर बेटी के शव को रखकर शनिवार को हंगामा किया। चार घंटे बाद कार्रवाई के आश्वासन पर शव उठाया गया। पिता का आरोप है कि दामाद जानवरों की तरह बेटी को पीटता था। उसने हत्या कर शव को टांग दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 08:11 IST
UP: 'जानवरों की तरह बेटी को पीटता था दामाद...कत्ल कर टांग दी लाश', घटना से पहले पति ने पूजा को क्रूरता से पीटा #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurMurder #MurderInKanpur #SubahSamachar