Kanpur Murder: मोबाइल पर मिले थे फोटो-वीडियो, प्रेमी ने ब्लेड मारा…90 फीसदी कट गई गर्दन, जेवर लूटने का भी आरोप
Kanpur Murder News: कानपुर में बर्रा थानाक्षेत्र के कर्रही गुंजन विहार में 12वीं की छात्रा की हत्या करने के बाद से फरार चल रहे सिरफिरे प्रेमी को कानपुर पुलिस ने मंगलवार फत्तेपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए मूलरूप से फतेहपुर जिले के हसनगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर निवासी प्रेमी शिवम उर्फ रॉक्सी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सर्जिकल ब्लेड भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले छात्रा से उसका संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये हुआ था। इंटा पर चैटिंग के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को मोबाइल नंबर दिए। फिर बातचीत से मुलाकातों का दौर शुरू हो गया। दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की कसमे भी खाई थीं। उसके अनुसार छात्रा उसके कमरे पर पहले भी कई बार आ चुकी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 06:10 IST
Kanpur Murder: मोबाइल पर मिले थे फोटो-वीडियो, प्रेमी ने ब्लेड मारा…90 फीसदी कट गई गर्दन, जेवर लूटने का भी आरोप #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurMurder #SubahSamachar