Kanpur Murder: किशोरी प्रेमी के साथ क्या गई, 11 मिनट के अंदर चली गई जान, आसपास थे लोग…किसी ने नहीं सुनी चीख
कानपुर प्रेमी को बुलाने के लिए मृतका ने सहेली के फोन से 3:05 बजे पर हत्यारोपी प्रेमी शिवम वर्मा को कॉल की थी। आरोपी के आते ही छात्रा उसके साथ चली गई। महज 11 मिनट बाद 3:16 बजे सहेली के फोन पर मृतका के प्रेमी के नंबर से कॉल आई। उठाने पर उसने हत्या करने की बात बताई। बदहवास सहेली ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी। घटना के बाद शुरु हुई पुलिस की जांच में पता चला है कि हत्यारोपी जिस कमरे में किराए पर रहता है। उसे उसके मामा ने दिलवाया था। वह पहले इसी कमरे में किराए पर रहते थे। एक साल पहले वह गुजरात नौकरी करने चले गए, तो कमरे में शिवम को रखवा दिया। सहेली के मुताबिक शिवम पहले मृतका के घर के पास रहता था। उसका अनुमान है कि वहीं से जान पहचान हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 06:49 IST
Kanpur Murder: किशोरी प्रेमी के साथ क्या गई, 11 मिनट के अंदर चली गई जान, आसपास थे लोग…किसी ने नहीं सुनी चीख #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurMurder #SubahSamachar