ऑपरेशन महाकाल: बीएसीएल रियल एस्टेट के एमडी समेत चार गिरफ्तार, प्लॉट के नाम पर ठगी का आरोप, पीड़ित ने कही ये बात
कानपुर में पनकी पावर हाउस के रिटायर्ड कर्मी रमाकांत मिश्रा (73) से प्लॉट देने के नाम पर ठगी करने के आरोपी बृजेंद्र सिंह चौहान और उसके तीन साथियों विष्णु सिंह, जितेंद्र सिंह और हिमांशु दीक्षित को पनकी पुलिस ने शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन महाकाल के अंतर्गत हुई है। पनकी सी ब्लॉक निवासी रमाकांत मिश्रा की ओर से बुधवार को कराई गई एफआईआर के मुताबिक उनकी बेटी कंचन दीक्षित ने 31 दिसंबर 2020 को बीएसीएल रियल इस्टेट के एमडी स्वराजनगर के बृजेंद्र सिंह चौहान से 405 गज का प्लॉट लिया। बृजेंद्र सिंह ने उन्हें 200 गज प्लॉट की जगह और बताई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 06:38 IST
ऑपरेशन महाकाल: बीएसीएल रियल एस्टेट के एमडी समेत चार गिरफ्तार, प्लॉट के नाम पर ठगी का आरोप, पीड़ित ने कही ये बात #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar