Kanpur: ऑपरेशन महाकाल…तीन और भूमाफिया के नाम सामने आए, कमेटी अगले तीन-चार दिन में रिपोर्ट दर्ज करेगी कार्रवाई
कानपुर में ऑपरेशन महाकाल में तीन और भूमाफिया के नाम सामने आ गए हैं। उनके खिलाफ डीसीपी कार्यालयों में कई शिकायतें पहुंची हैं। सभी की जांच जारी है। एक दो दिन में जांच की रिपोर्ट संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था के नेतृत्व में बनी कमेटी को प्रस्तुत की जा सकती है। इस कमेटी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नौबस्ता, यशोदानगर, चकेरी, बिधनू, बिठूर, मंधना, चौबेपुर, कोहना, नवाबगंज क्षेत्र से ऑपरेशन महाकाल के अंतर्गत प्लॉट, जमीन और प्रतिष्ठान के लिए रुपये लेकर उसमें कब्जा नहीं देने की कई शिकायतें आई हैं। इनकी जांच की गई तो कई शिकायतें एक ही नाम के आरोपी के खिलाफ मिलीं। यह शिकायतें चारों जोन के डीसीपी कार्यालयों में आई थीं, जिनकी जांच एडीसीपी, एसीपी और थाना प्रभारी से कराई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:10 IST
Kanpur: ऑपरेशन महाकाल…तीन और भूमाफिया के नाम सामने आए, कमेटी अगले तीन-चार दिन में रिपोर्ट दर्ज करेगी कार्रवाई #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #OperationMahakal #LandMafiaInKanpur #SubahSamachar