Kanpur: शताब्दी में पैंट्रीकार स्टाफ व सफाई कर्मियों का हुड़दंग, आठ गिरफ्तार, रेलवे ने दो को बुक ऑफ किया

नई दिल्ली से कानपुर आ रही 12034 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार में होली के दिन पैंट्रीकार स्टाफ, सफाई कर्मियों ने जमकर हुड़दंग किया। हालत यह थी कि गाजियाबाद से ट्रेन के चलते ही कर्मचारियों ने हुड़दंग के साथ जमकर गुलाल और रंग उड़ाया। ट्रेन की सीटें रंग से सराबोर हुई। इसका वीडियो वायरल हुआ तो आरपीएफ ने आठ पैंट्रीकार वेंडर और सफाई स्टाफ के खिलाफ रेल संपत्ति नुकसान करने और सीटें खराब करने की धाराओं में मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। वहीं डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने इस मसले में टीएस रूपेश सहित दो को बुक ऑफ किया। आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह ने आठ आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि हुड़दंग और सीटें खराब करने के आरोप में नीतीश मोदनवार, फतेकृष्ण, आयुष भारती, साजिद अहमद, सरवन, ओमकार संदीप और धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में पैंट्रीकार मैनेजर अर्पित यादव दिख रहा है पर इसका नाम न तो गिरफ्तारी में है और न ही एफआईआर में है। उधर वायरल वीडियो के आधार पर रेलवे अफसरों ने तत्काल दोषियों को बुक आफ करके जांच करेंगे। यह पहली घटना है जब वीवीआईपी ट्रेन में इस तरह का हुड़दंग और रंग खेला गया है। जबकि रेलवे ने होली के पहले अलर्ट किया था कि कोई रंग और कीचड़ न फेंके पर रेलवे स्टाफ की मौजूदगी में वेंडरों और सफाई कर्मियों ने हुड़दंग के साथ रंग खेला। यह घटना बीते 14 मार्च की है। इसका वीडियो शनिवार देर रात वायरल हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: शताब्दी में पैंट्रीकार स्टाफ व सफाई कर्मियों का हुड़दंग, आठ गिरफ्तार, रेलवे ने दो को बुक ऑफ किया #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #ShatabdiExpress #SubahSamachar