Kanpur: बढ़े जलस्तर की आड़ में गंगा में बहाया जा रहा जहर, जल निगम की जांच में हुई पुष्टि
टेनरियों का जहरीला पानी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भेजने वाले पंपिंग स्टेशन ही गंगा को मैला कर रहे हैं। गंगा के बढ़े जलस्तर की आढ़ में जाजमऊ में बने चार पंपिंग स्टेशनों से जहरीला पानी गंगा में बहाया जा रहा है। यह खुलासा जल निगम, जलकल विभाग, नगर निगम और जटेटा (जाजमऊ टैनरी एफ्लुएंट ट्रीटमेंट एसोसिएशन) के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण में हुआ है। जटेटा के टैपिंग प्वाइंट के पास से गंगा में लाल रंग का पानी जाता दिखा है। जाजमऊ क्षेत्र में सीवर लाइनों में भी केमिकलयुक्त पानी नजर आया। इस खुलासे के बाद जल निगम ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपी पीसीबी) से सीवर लाइनों में केमिकलयुक्त पानी बहाने वाली इकाइयों (टेनरियों) को चिह्नित करने को कहा है, ताकि उनका पानी नवनिर्मित कॉमन क्रोम एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) में पहुंचाया जा सके। हालांकि जटेटा ने टेनरियों का पानी गंगा में जाने से इन्कार किया है। जाजमऊ स्थित चार पंपिंग स्टेशनों (पीएस-1 छबीलेपुरवा, पीएस-2 शीतला बाजार, पीएस-3 वाजिदुपर और पीएस-4 बुढि़याघाट) का संचालन जल निगम (शहरी) करता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:06 IST
Kanpur: बढ़े जलस्तर की आड़ में गंगा में बहाया जा रहा जहर, जल निगम की जांच में हुई पुष्टि #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #Ganga #IncreasedWaterLevel #JalNigam #SubahSamachar