Kanpur Road Accident: तेज रफ्तार ऑटो खड्ड में पलटा, चालक समेत तीन की मौत…तीन गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
Kanpur Accident News: कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के मुगलरोड रोड पर चिल्ली मोड़ पर बुधवार रात तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में पलट गया। दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने हैलट में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो सवार सभी लोग कानपुर देहात के मूसानगर से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सजेती थाना क्षेत्र के जियापुर गांव निवासी ऑटो चालक धर्मेंद्र (38) नरेंद्र (32), ब्रजेश (30), श्रीपाल (54), शिवलाल (60) व जमालपुर गांव निवासी रामजीवन यादव (65) के साथ बुधवार रात मूसानगर में श्रीपाल के साले की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय चिल्ली मोड़ पर पहुंचते ही तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। ऑटो में सवार लोगों में चीखपुकार मच गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 18, 2025, 06:48 IST
Kanpur Road Accident: तेज रफ्तार ऑटो खड्ड में पलटा, चालक समेत तीन की मौत…तीन गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurRoadAccident #SubahSamachar