Kanpur: गंगा की बाढ़ में बहकर नजफगढ़ पहुंचा रसल वाइपर, सर्प मित्र ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा, ये अपील की
कानपुर सरसौल ब्लॉक के नजफगढ़ गांव में सोमवार शाम एक रसल वाइपर सांप मिलने से ग्रामीण दहशत में आ गए। आमतौर पर यह सांप कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में नहीं पाया जाता, अनुमान है कि गंगा की बाढ़ में बहकर आया है। ग्रामीण राहुल धानुक ने इसकी सूचना सर्प मित्र मनोज को दी। मनोज ने मौके पर पहुंचकर प्राचीन महावीर मंदिर से सांप को सुरक्षित पकड़ा और गंगा किनारे जंगल में छोड़ दिया। सर्प मित्र मनोज ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में यदि कहीं जहरीले सर्प या अन्य जीव-जंतु दिखाई दें, तो तुरंत जानकारी दें। उन्होंने बताया कि यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:45 IST
Kanpur: गंगा की बाढ़ में बहकर नजफगढ़ पहुंचा रसल वाइपर, सर्प मित्र ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा, ये अपील की #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #RussellViper #GangaFlood #SubahSamachar