Kanpur: गजेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ दूसरी एफआईआर, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, बोली- पति की हो गई थी मौत

कानपुर में केशवपुरम के होटल संचालक गजेंद्र सिंह नेगी पर धोखाधड़ी, मारपीट, अपमानित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। यह कार्रवाई मंगलवार की शाम मसवानपुर निवासी महिला प्रतिमा पांडेय ने रावतपुर थाने में कराई है। उनका आरोप है कि गजेंद्र सिंह नेगी ने 2016 से 2022 के बीच नेगी टावर में दो दुकानें और दो फ्लैट के नाम पर 1.80 करोड़ रुपये ले लिए और बैनामा भी नहीं कराया। रुपये मांगने पर पति को अपमानित किया गया। हार्ट अटैक से पति की मौत हो गई। मसवानपुर निवासी प्रतिमा पांडेय की ओर से रावतपुर थाने में लिखवाई गई रिपोर्ट के मुताबिक, पति विष्णु कुमार पांडेय से गजेंद्र सिंह नेगी ने 2016 से 2022 के बीच नेगी टावर में दो दुकानों और दो फ्लैट के नाम पर 1.80 करोड़ रुपये लिए थे। बिल्डिंग तैयार होने के बाद नेगी ने बैनामा कराने से इन्कार कर दिया। कहा कि रुपये वापस ले लो। प्रतिमा पांडेय के मुताबिक गजेंद्र सिंह ने पति को कुछ चेक दिए, लेकिन उस समय बैंकों का विलय होने पर सारे चेक बेकार हो गए। फिर नए चेक देने के नाम पर उन्हें तीन साल तक दौड़ाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: गजेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ दूसरी एफआईआर, महिला ने लगाए गंभीर आरोप, बोली- पति की हो गई थी मौत #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar