Kanpur: सेंट्रल पर स्वचलित सीढ़ियों के नीचे पड़े पत्थरों पर फिसलकर सात लोग घायल
सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड पर संचालित स्वचलित सीढ़ियों के नीचे पड़े पत्थर हादसों का सबब बन रहे हैं। मंगलवार को भी सब-वे के पास उतरते समय एक के बाद एक सात लोग पत्थर की वजह से फिसलकर घायल हो गए। इनमें एक महिला व दो बच्चे भी रहे। उन्नाव के पुरवा निवासी वैभव राज ने बताया कि वह मां शशि प्रभा, भाई व भाभी प्रियंका के साथ विंध्याचल देवी दर्शन के लिए गए थे। वहां से मंगलवार को लौटे तो प्लेटफार्म पर उतरकर फुट ओवरब्रिज से होते हुए सिटी साइड की स्वचलित सीढ़ियों से उतरने लगे। नीचे कई पत्थर पड़े थे। इनसे निकलने में भाभी प्रियंका गिरकर घायल हो गईं। इसके बाद छह और लोग गिर पड़े। इसमें उन्नाव निवासी मुन्ना भी अपने दो बच्चों के साथ गिरकर जख्मी हो गए। इससे पूर्व भी पत्थरों की वजह से कई लोग घायल हो चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:31 IST
Kanpur: सेंट्रल पर स्वचलित सीढ़ियों के नीचे पड़े पत्थरों पर फिसलकर सात लोग घायल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #KanpurCentralRailwayStation #SubahSamachar