UP: सामूहिक दुष्कर्म में डिब्रूगढ़ में तैनात सैनिक को फंसाया, अखिलेश दुबे के साथियों की करीबी युवती का कारनामा
कानपुर में अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उसके साथियों के खिलाफ शिकायतों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। हर मामलों में शिकायतकर्ता और पीड़ित अलग हैं, लेकिन एफआईआर में लिखाई गई शिकायतों का घटनाक्रम लगभग एक जैसा है। ताजा मामला डिब्रूगढ़ एयरफोर्स स्टेशन में तैनात रहे बिधनू निवासी संजीत कुमार से जुड़ा हुआ है। उन्हें और उनके साथ पांच अन्य के खिलाफ जूही क्षेत्र की युवती ने नरवल थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में एफआईआर कराई थी। बुधवार को संजीत कुमार की पत्नी राधा ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर पति व अन्य का फंसाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला के मुताबिक युवती इसी तरह के तीन-चार एफआईआर पहले भी करा चुकी है। बिधनू के जरकला गांव की राधा की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक जूही क्षेत्र की युवती ने उनके पति, उन्नाव के फरीद खान, हरबंश मोहाल के मनीष बाजपेई, बर्रा आठ के सुरजीत प्रताप सिंह और नरवल के मयंक कुमार के खिलाफ नरवल थाने में एफआईआर कराई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 07:05 IST
UP: सामूहिक दुष्कर्म में डिब्रूगढ़ में तैनात सैनिक को फंसाया, अखिलेश दुबे के साथियों की करीबी युवती का कारनामा #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #AkhileshDubey #SubahSamachar