Kanpur: बेटे ने ईंट से कुचलकर की मां की हत्या, शराब के लिए रुपये न देने से था नाराज, पुलिस ने हिरासत में लिया
कानपुर में बिधनू के सेन पश्चिम पारा कसिगवां गांव में शनिवार दोपहर शराब के लिए रुपये न देने पर कलयुगी बेटे ने अपनी वृद्ध मां की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गांव निवासी किसान तुलसीराम यादव की पत्नी राजेश्वरी (60) अपने बेटों के साथ रहती थी। शनिवार को मंझला बेटा राजाराम उर्फ लादेन शराब के नशे में घर पहुंचा और मां से शराब के लिए रुपये मांगने लगा। मना करने पर उसने पहले दरवाजे पर पथराव किया और फिर कुंडी तोड़कर अंदर घुस गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 16:00 IST
Kanpur: बेटे ने ईंट से कुचलकर की मां की हत्या, शराब के लिए रुपये न देने से था नाराज, पुलिस ने हिरासत में लिया #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar