Kanpur Suicide: छात्र ने युवती को वीडियो कॉल कर खत्म की थी जिंदगी, साथी बोले- कुछ दिनों से तनाव में था अरविंद

ParaMedcial Student Suicide: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बीसीजी डिप्लोमा के छात्र ने युवती को वीडियो कॉल कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। उसका शव रविवार देर रात छात्रावास के अंदर रस्सी के फंदे से लटकता मिला। उसे कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य बरामद किए। मौके से छात्र को मोबाइल फोन मिला है, जिससे युवती को वीडियो कॉल करने की जानकारी हुई है। पुलिस ने युवती के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव बांदा स्थित घर ले गए हैं। छात्र शनिवार से घरवालों का फोन नहीं उठा रहा था। बांदा के थाना मर्का के ग्राम बम्हरौला का रहने वाला अरविंद प्रजापति (20) बीसीजी टेक्नीशियन का डिप्लोमा कर रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 04:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Suicide: छात्र ने युवती को वीडियो कॉल कर खत्म की थी जिंदगी, साथी बोले- कुछ दिनों से तनाव में था अरविंद #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurSuicide #SubahSamachar