Kanpur: बीआईसी की 51 संपत्तियों हुआ सर्वे, नजूल रिकॉर्ड में होंगी दर्ज…शहर में कुल 58 संपत्तियां, पढ़ें डिटेल
कानपुर में लंबे अरसे से खाली पड़ी ब्रिटिश इंडिया कारपोरेशन (बीआईसी) की जमीनों के इस्तेमाल की कवायद तेज हो गई है। शासन के निर्देश पर एसडीएम (सदर) अनुभव की टीम ने 51 संपत्तियों का सर्वे किया है। यह संपत्तियां सिविल लाइंस, चुन्नीगंज आदि स्थानों पर हैं। इन जमीनों पर मिलें और बड़े-बड़े बंगले बने हैं। इन जमीनों को वापस नजूल रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। दो वर्ष पहले बीआईसी की सात संपत्तियों पर जिला प्रशासन कब्जा लेकर नजूल के रिकॉर्ड में दर्ज करा चुका है। वर्षों पहले किसी कंपनी या संस्था को किराये पर दी गई जमीनों को वापस लेने के निर्देश शासन ने दिए हैं। इसके लिए शासन स्तर से जमीनों का सर्वे शुरू कराया गया है। शहर में बीआईसी की कुल 58 संपत्तियां हैं। इनमें से सात संपत्तियों का सर्वे वर्ष 2023 में हुआ था। उन सभी पर जिला प्रशासन ने अपना कब्जा ले लिया है। बाकी 51 संपत्तियों का सर्वे करने के लिए एक माह पहले शासन ने निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर की टीम ने दो सप्ताह में सर्वे पूरा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 08:58 IST
Kanpur: बीआईसी की 51 संपत्तियों हुआ सर्वे, नजूल रिकॉर्ड में होंगी दर्ज…शहर में कुल 58 संपत्तियां, पढ़ें डिटेल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #Bic #BritishIndiaCorporation #SubahSamachar