Kanpur: दुकान का शटर तोड़कर 20 मिनट में चोर ले उड़े 33 लाख के गहने, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

महाराजपुर थाने से 400 मीटर दूर स्थित सराफा की दुकान का शुक्रवार देर रात शटर तोड़कर तीन नकाबपोश बदमाशों ने 20 मिनट में गहने, नकदी समेत 33 लाख का माल उड़ा दिया। देर रात 3:28 बजे से 3:48 बजे के बीच चोरों ने वारदात को तीन बार में घूम-घूम कर अंजाम दिया। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। शनिवार सुबह सराफ को दुकान का शटर टूटा मिला। पुलिस ने जांच की। फॉरेंसिक टीम ने बदमाशों के फिंगर प्रिंट व साक्ष्य जुटाए। कस्बे में रहने वाले सराफ भोलेंद्र चंद्र सोनी ने पुलिस को बताया कि उनकी हाईवे किनारे ओम ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दुकान और उनके घर के बीच करीब आधा किमी का फासला है। शुक्रवार रात दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार सुबह करीब 6:10 बजे छोटा भाई शुभम दुकान में सफाई करने पहुंचा तो चोरी का पता चला। चोरी का सूचना पर एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय, एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा घटनास्थल पहुंचीं। कारोबारी भोलेंद्र ने उन्हें बताया कि दुकान के गल्ले में रखे 65 हजार रुपये, करीब 33 लाख 700 रुपये के सोने और चांदी के गहने चोरी हुए हैं। एसीपी चकेरी ने 100 मीटर की दूरी पर लगे करीब 40 कैमरों को खंगाला। सभी कैमरों में देर रात तीन बजे के आसपास देखे तीन संदिग्ध बाइक सवार देखे गए। चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर 20 मिनट के अंदर तीन बार में घूम-घूमकर वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी पर उत्तरप्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के व्यापारी नेता महेश वर्मा व्यापारियों संग घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोश जताकर जल्द से जल्द खुलासे की मांग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: दुकान का शटर तोड़कर 20 मिनट में चोर ले उड़े 33 लाख के गहने, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #Crime #CrimeNews #SubahSamachar