यूपी में एक और ट्रेन उड़ाने की साजिश: ट्रैक पर सिलिंडर... झोले में बारूद! पास मिला ये चौंकाने वाला सामान

उत्तर प्रदेश के अनवरगंज-कासगंज रूट पर कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) रविवार रात पलटने से बच गई। ट्रैक पर भरा सिलिंडर रख ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन जब सिलिंडर से टकराई तो तेज आवाज हुई। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। रेलवे और आरपीएफ अधिकारियों को घटनास्थल से सिलिंडर के अलावा कांच की बत्ती लगी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला मिला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 07:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में एक और ट्रेन उड़ाने की साजिश: ट्रैक पर सिलिंडर... झोले में बारूद! पास मिला ये चौंकाने वाला सामान #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KalindiExpress #TrainAccidentConspiracy #KanpurTrainAccident #SubahSamachar