यूपी में ट्रेन उड़ाने की साजिश: ज्वलनशील चीजें लेकर कोई कर रहा था रेल पलटने का इंतजार, झाड़ियों में मिले सबूत!

कानपुर में बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच जिस जगह भरे हुए एलपीजी सिलिंडर की मदद से कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की नाकाम कोशिश हुई, उसके नजदीक की साजिशकर्ता बैठकर हादसा होने का इंतजार कर रहे थे। मौका मुआयना करने के बाद अधिकारियों की जांच इसी ओर इशारा कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बैग और तरल पदार्थ भरी बोतल मौजूद थी जिसमें बाती लगी हुई थी। ऐसे में आशंका है कि बोतल में भरे ज्वलनशील पदार्थ को घटना को और बड़ा बनाने के लिए उपयोग करने की तैयारी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 08:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी में ट्रेन उड़ाने की साजिश: ज्वलनशील चीजें लेकर कोई कर रहा था रेल पलटने का इंतजार, झाड़ियों में मिले सबूत! #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KalindiExpress #TrainAccidentConspiracy #KanpurTrainAccident #SubahSamachar