Kanpur: कार्डियोलॉजी में अब हो सकेगा दिल की अनियंत्रित धड़कनों का इलाज, ब्रिटेन के विशेषज्ञ ने दिया प्रशिक्षण

एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में अब अनियंत्रित दिल की धड़कनों का इलाज हो सकेगा। इसकी शुरुआत कर दी गई है। इसमें दिल की धड़कन बढ़ाने वाले रेशों का रेडियो फ्रीक्वेंसी एविलेशन से जला दिया जाता है। निदेशक प्रोफेसर डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि इस संबंध में कार्डियोलॉजी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसे ब्रिटेन के क्वीन एलिजाबेथ हॉस्पिटल के इलेक्ट्रो फिजियोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. दिव्येंदु खानरा ने डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में रेडियो फ्रीक्वेंसी एलिवेशन विधि से छह रोगियों का उपचार किया गया। निदेशक प्रोफेसर वर्मा ने बताया कि इस विधि से अब रोगियों का नियमित इलाज इंस्टीट्यूट में होगा। दिल की अनियमित धड़कनों के रोगियों की संख्या अधिक है। ओपीडी में इस मर्ज के बहुत रोगी आते हैं। सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि रेडियो फ्रीक्वेंसी एविलेशन एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जिसमें तेज धड़कन पैदा करने वाले फाइबर्स को जलाकर रोगी के हृदय की गति को नियंत्रित किया जाता है। इस उपचार के बाद रोगी की दवाओं पर निर्भरता कम हो जाती है। कार्यशाला में डॉ. एमएम रजी, डॉ. प्रवीण शुक्ला, डॉ. मोहित सचान, डॉ. कुमार हिमांशु ने प्रतिभाग किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: कार्डियोलॉजी में अब हो सकेगा दिल की अनियंत्रित धड़कनों का इलाज, ब्रिटेन के विशेषज्ञ ने दिया प्रशिक्षण #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #UncontrolledHeartbeats #Cardiology #SubahSamachar