Kanpur: वार्ड-51 के पार्षद सुधीर यादव का निर्वाचन शून्य, नामांकन के समय छिपाया था आपराधिक इतिहास, पढ़ें मामला

कानपुर में सवा दो साल पहले हुए नगर निगम चुनाव में वार्ड - 51 (बर्रा) से निर्वाचित घोषित किए गए पार्षद सुधीर यादव का निर्वाचन अपर जिला जज नवम शेष बहादुर निषाद ने शून्य घोषित कर दिया। नामांकन फार्म के साथ सुधीर द्वारा दिए गए शपथपत्र में आपराधिक इतिहास छिपाने का आरोप साबित होने पर कोर्ट ने यह आदेश सुनाया है। चुनाव में 128 मतों से हारे अजय शर्मा ने न्यायालय में चुनाव याचिका दाखिल की थी। शहर में इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है। शहर में महापौर और सभी 110 वार्डों के लिए पार्षदों का चुनाव 11 मई 2023 को हुआ था। 13 मई को परिणाम घोषित हुए थे। वार्ड संख्या 51 बर्रा में सुधीर कुमार यादव को 3382 जबकि अजय शर्मा को 3254 मत मिले थे। सुधीर को पार्षद निर्वाचित घोषित किया गया था। अजय ने 31 मई को कोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल की थी। आरोप लगाया कि सुधीर ने नामांकन फार्म के साथ जो शपथपत्र जमा किया था, उसमें अपना आपराधिक इतिहास छिपाया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 09:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: वार्ड-51 के पार्षद सुधीर यादव का निर्वाचन शून्य, नामांकन के समय छिपाया था आपराधिक इतिहास, पढ़ें मामला #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #CouncilorSudhirYadav #KanpurWard51 #SubahSamachar