Kanpur: महाराजपुर गंगा घाट पर जलस्तर घटा, कटान ने ध्वस्त किया उन्नाव मार्ग, पुल पर रील बना रहे स्टंटबाज

कानपुर में महाराजपुर के डोमनपुर गंगा घाट पर जलस्तर में कुछ कमी आई है, लेकिन अब कटान तेजी से हो रहा है। बुधवार सुबह पुरवामीर से गढ़ेवा बारा सगवर उन्नाव को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग भी कटान की चपेट में आकर बह गया। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से धीरे-धीरे हो रहा कटान मंगलवार शाम अचानक तेज हो गया और सड़क का एक बड़ा हिस्सा गंगा में समा गया। स्थानीय प्रशासन ने पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया है और दीवार बनाकर आवाजाही रोक दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 10:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: महाराजपुर गंगा घाट पर जलस्तर घटा, कटान ने ध्वस्त किया उन्नाव मार्ग, पुल पर रील बना रहे स्टंटबाज #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #GangaGhatErosion #SubahSamachar