Kanpur Weather News: कल से ठंड से राहत की उम्मीद, बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

कानपुर में कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से बादल छाने की उम्मीद है। इससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि 22 और 23 जनवरी को बारिश के बाद फिर से मौसम बदलने की उम्मीद है।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता 19 जनवरी से शुरू हो सकती है। इससे दिन और रात में बादल छाने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि बादल जब छाते हैं तो तापमान बढ़ता है। अगले तीन दिन बाद हल्की बारिश भी हो सकती है। ऐसे में पारा गिरेगा। हवा चलने से भी ठंडक बढ़ेगी। इस बीच बुधवार को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 19.4 और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से .8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री कम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 02:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Weather News: कल से ठंड से राहत की उम्मीद, बढ़ेगा पारा, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी #CityStates #Kanpur #WeatherInKanpur #Lci1 #WeatherInKanpurToday #WeatherToday #SubahSamachar