Kanpur Weather Update: समुद्री नमी से धुंध की छतरी बनी, सूरज ओट में…अभी और कड़ाके की ठंड, ऐसा रहेगा मौसम
कानपुर मंडल प्रदेश में सबसे ठंडा चल रहा है। इटावा का न्यूनतम तापमान सबसे कम आठ डिग्री रहा। इसके बाद दूसरे स्थान पर शहर का तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस एयर फोर्स मौसम केंद्र पर रिकार्ड किया गया। धुंध छाए रहने की वजह से सूरज दिन भर छिपा रहा। धूप न निकलने से सीएसए की मौसम वेधशाला में सन शाइन आवर शून्य रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक पांच दिन ठंड और धुंध ऐसी ही रहेगी। इसके अलावा 12 जनवरी से बारिश और ओला वृष्टि के आसार हैं। इससे ठंड और बढ़ेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2025, 10:52 IST
Kanpur Weather Update: समुद्री नमी से धुंध की छतरी बनी, सूरज ओट में…अभी और कड़ाके की ठंड, ऐसा रहेगा मौसम #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurWeatherNews #WeatherUpdate #KanpurWinter #ColdWave #SubahSamachar