Kanpur: प्रेमिका के परिजनों ने पीटा तो फंदे से लटककर दे दी जान
जूही में शनिवार शाम युवक को उसकी प्रेमिका के घर वालों ने पकड़कर पीट दिया। पिटाई से आहत युवक ने देर रात घर में फंंदे से लटककर जान दे दी। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवती रुपये की मांग कर रही थी। पैसे न देने पर बात बंद करने की धमकी दी थी। जूही मिलिट्री कैंप निवासी लक्ष्मण सविता का बेटा माेनू (34) लोडर चलाता था। इलाके की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग था। शनिवार शाम मोनू और उसकी प्रेमिका इलाके के एक खंडहर में बैठे बातें कर रहे थे। इस बीच युवती का पिता पहुंच गए और उसके सामने ही मोनू को पहले गालियां दी, फिर मारपीट की। इसके बाद बेटी को लेकर घर चले गए। मृतक के भाई राहुल ने बताया कि घर आने पर मोनू को कमरे में बंद कर दिया गया था। देर रात जब वह उसे खाना खाने के लिए बुलाने गए तो उसका शव पंखे के कुंडे से लटकता मिला। जूही थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 21:08 IST
Kanpur: प्रेमिका के परिजनों ने पीटा तो फंदे से लटककर दे दी जान #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #CommittedSuicide #SuicideNews #SubahSamachar