Kanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायका पक्ष ने पति और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया
कानपुर में फीलखाना थाना क्षेत्र के भगवतदास घाट में बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। आनन फानन पति महिला को लेकर उर्सला पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष ने पति समेत ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। घाटमपुर के कंधरा गांव निवासी राजेंद्र ने बताया कि करीब 12 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी अनामिका कुशवाहा (25) की शादी पंकज से की थी। पंकज शटरिंग का काम करता है। अनामिका की मां कविता ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे उनकी बेटी से बात हुई। उसके बाद करीब 12 बजे दामाद पंकज का फोन आया, जिसमें अनामिका की हालत चिंताजनक होने की बात कहकर उर्सला ले जाना बताया। कुछ देर में वह लोग भी उसे अस्पताल पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस में मायके पक्ष ने पति और ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। फीलखाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 14:30 IST
Kanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मायका पक्ष ने पति और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar