Kanshiram Jayanti: स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी श्रद्धांजलि, शुरू की 'संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा'

बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती पर लोगों नेउन्हें याद किया। यूपी से लेकर दिल्ली तक बसपा सहित अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार को कांग्रेस ने कांशीराम की 91वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी कांशीराम की जयंती पर उन्हें नमन किया। मौर्य ने उनकी मूर्ति पर पुष्पार्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक्स पर पोस्ट करते हुए सांसद राहुल गांधी ने लिखा कि महान समाज सुधारक कांशीराम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। दलितों, वंचितों और शोषितों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष सामाजिक न्याय की इस लड़ाई में हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा। लोगों सेसमर्थन एवं सहयोग की अपील वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि डॉ अंबेडकर, कांशीराम और ज्योतिबा फुले के संदेशों को पहुंचाने के लिए 15 मार्च से 'संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा' का शुभारंभ कर रहा हूं। यह यात्रा गोमती नगर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल से शुरू होगी। लिखा कि विश्वास है कि इस प्रदेश व्यापी यात्रा को समर्थन व सहयोग देकर आप सफल अवश्य बनाएंगे। यह भी पढ़ेंः-Kanshiram Jayanti:मायावती ने दी श्रद्धांजलि, खुद को बताया 'आयरन लेडी'; बोलीं- सत्ता की चाबी हासिल करना जरूरी कांशीराम की जीवन यात्रा 15 मार्च 1934 को पंजाब के रूपनगर में जन्मे कांशीराम ने पिछड़ा वर्ग के लोगों के उत्थान और राजनीतिक लामबंदी के लिए काम किया। उन्होंने 1971 में अखिल भारतीय पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ (बामसेफ) की स्थापना की। 1981 में दलित शोषित समाज संघर्ष समिति की स्थापना की। 1984 में बसपा का गठन किया। कांशीराम 1991 में यूपी के इटावा से और 1996 में पंजाब के होशियारपुर से लोकसभा सदस्य चुने गए। 1998 से 2004 तक उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में भी काम किया। 9 अक्टूबर 2006 को 71 वर्ष की आयु में दिल्ली में उनका निधन हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 14:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanshiram Jayanti: स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी श्रद्धांजलि, शुरू की 'संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा' #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #BspLeadership #Governance #UttarPradeshPolitics #UttarPradeshNews #SubahSamachar