Chamoli News: कांसुवा की टीम ने स्यालकोट को हराया
आदिबदरी। तहसील के रामलीला मैदान में आयोजित स्व. नारायण सिंह नेगी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच में कांसुवा की टीम ने स्यालकोट की टीम को 2 विकेट से हराया। स्यालकोट की टीम ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 86 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांसुवा की टीम ने अंतिम ओवर में 2 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस तरह कांसुवा की टीम ने मैच जीत लिया। कांसुवा की टीम के संजय मैन ऑफ द मैच बने। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह, ईश्वर नेगी, दर्शन, भागवत नेगी, ललित खंडूड़ी आदि उपस्थित रहे। संवादचोपता चौंरी की टीम ने 32 रनों से जीता मुकाबलानारायणबगड़। कौब गांव में आयोजित कौबेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए लीग मैच में चोपता चौंरी की टीम ने जीत हासिल की। चोपता-चौंरी और स्वान इलेवन के बीच हुए मुकाबले में चोपता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। जीत के लक्ष्य को लेकर मैदान में उतरी स्वान इलेवन की टीम 62 रनों पर सिमट गई। इस तरह चोपता चौंरी की टीम ने 32 रनों से मुकाबला जीत लिया। चौपता चौंरी की टीम के पंकज मैन ऑफ द मैच बने। उन्होंने 3 विकेट लेकर 17 रन बनाए। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:59 IST
Chamoli News: कांसुवा की टीम ने स्यालकोट को हराया #KansuwaTeamDefeatedSialkot #SubahSamachar
