Controversy: कांतारा के 'मुरलीधर' ने 'KGF 2' को बताया माइंडलेस फिल्म, बोले- मैं तो छोटे बजट की फिल्में देखूंगा

पिछले साल रिलीज हुई दक्षिण भारतीय फिल्मों में रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' को दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक का भरपूर प्यार मिला है। इस फिल्म ने न केवल देश में बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई करके सभी को चौंका दिया था। इसके साथ ही पिछले साल रिलीज हुई साउथ फिल्म 'कांतारा' ने भी सभी मायनों में झंडे गाड़े। दोनों ही फिल्में के प्रशंसक हैं, जिन्होंने इन्हें खूब प्यार दिया है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने साउथ की इन दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों को आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है। दरअसल, 'कांतारा' में मुरलीधर का किरदार निभाने वाले अभिनेता किशोरने हाल ही में 'केजीएफ 2' को लेकर अपनी राय रखी है, जिससेयह फिल्म एक बार फिर चर्चा में आ गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 13:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
South cinema National



Controversy: कांतारा के 'मुरलीधर' ने 'KGF 2' को बताया माइंडलेस फिल्म, बोले- मैं तो छोटे बजट की फिल्में देखूंगा #SouthCinema #National #SubahSamachar