'कांतारा की ओपनिंग रजनीकांत जी की फिल्म से बड़ी थी', गुलशन देवैया ने अमर उजाला से की खास बातचीत
फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' में नजर आ रहे अभिनेता गुलशन देवैया ने अमर उजाला से खास बातचीत की है। उन्होंने अपने करियर और फिल्मों को लेकर बात की है। साथ ही अपने काम के अनुभव को भी साझा किया है। चलिए जानते हैं गुलशन ने क्या कुछ कहा है। लोग अक्सर बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की तुलना करते हैं। इस पर आपका क्या कहना है मैं नहीं मानता कि फिल्मों की तुलना करना सही है। हर फिल्म की अपनी आत्मा होती है, हर डायरेक्टर की अपनी समझ होती है। किसी को फिल्म पसंद आई या नहीं, बात वहीं तक रखनी चाहिए। कभी-कभी लोग कहते हैं..इस फिल्म की ओपनिंग उस फिल्म से ज्यादा है या कांतारा की ओपनिंग रजनीकांत जी की फिल्म से बड़ी थी। लेकिन क्या ये तुलना ठीक है रजनीकांत जी जैसी लेजेंडरी हस्ती की मेहनत, उनकी विरासत और उनके करियर को इस तरह से मापना उचित नहीं है। उन्होंने वर्षों की मेहनत से जो मुकाम बनाया है, उसका सम्मान होना चाहिए। मैंने भी कहा था कि तुलना करना अपने आप में एक तरह की असम्मानजनक बात है। फिल्म आपको पसंद आई या नहीं, वहीं तक बात खत्म हो जानी चाहिए। हर किसी का हक है अपनी राय रखने का, लेकिन तुलना नहीं करनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 17:16 IST
'कांतारा की ओपनिंग रजनीकांत जी की फिल्म से बड़ी थी', गुलशन देवैया ने अमर उजाला से की खास बातचीत #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #CelebsInterviews #National #GulshanDevaiah #KantaraChapter1 #GulshanDevaiahInterview #GulshanDevaiahExclusive #RishabShetty #SubahSamachar