बड़ी फिल्मों के आगे आगरा को शो न मिलने पर मेकर्स ने जताई नाराजगी, मनोज बाजपेयी ने किया समर्थन

हर शुक्रवार की तरह इस बार भी कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों में एक नाम कनु बहल की फिल्म आगरा का भी शामिल है। साल 2023 में कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई इस फिल्म को काफी सराहना भी मिली थी। अब 14 नवंबर को यह फिल्म भारत में रिलीज हुई है। यह एक स्वतंत्र फिल्ममेकर की फिल्म है, नतीजा फिल्म का उतना शोर-शराबा नहीं है। लेकिन अब फिल्म के निर्देशक कनु बहल ने आगरा को पर्याप्त स्क्रीन न मिलने की बात कहते हुए बड़ी मल्टीप्लेक्ससिनेमा चेन्स पर तंज कसा है। इसके पीछे उन्होंने कथित बड़ी फिल्मों को कारण बताया है। अब दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कनु की इन बातों का समर्थन किया है। कनु बहल ने ट्वीट कर जताई नाराजगी निर्माता कनु बहल ने फिल्म आगरा की रिलीज को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में कनु ने आगरा पर अपडेट देते हुए लिखा, हमें तथाकथित 'बड़ी ब्लॉकबस्टर' फिल्मों और छोटी फिल्मों के मल्टीप्लेक्स चेन प्रोग्रामिंग में फिट न होने के कारण शो देने से मना किया जा रहा है। अब यह आप दर्शकों पर निर्भर है। बोलिए और चेन को टैग कीजिए। कहिए कि आप फिल्म देखना चाहते हैं। अपने इस ट्वीट में कनु ने किसी फिल्म का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उनका इशारा उन कथित बड़े स्टार्स और बड़े बजट वाली कमर्शियल फिल्मों की ओर ही है। इस हफ्ते भी रिलीज हुई फिल्मों में अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 इसी तरह की बड़े बजट और बड़ी स्टार वाली फिल्म है। Update on Agra, the film: Were being denied shows because of the so called big blockbusters and because small films dont fit into multiplex chain programming. Its up to you the audience now! Speak up and tag the chains. Say that you want to see the film! — Kanu Behl (@KanuBehl) November 13, 2025 मनोज बाजपेयी ने किया समर्थन कनु बहल की इन बातों का मनोज बाजपेयी ने समर्थ किया है। मनोज बाजपेयी ने कनु बहल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्स पर लिखा, इस लड़ाई को लड़ते हुए बहुत समय हो गया है। इंडी निर्माताओं और उनकी कला को अक्सर व्यापक सिनेमा जगत में नजरअंदाज कर दिया जाता है। लगे रहो, कानू तुम्हारा प्रयास सचमुच मायने रखता है। सभी को आगे आकर छोटे और सार्थक सिनेमा का समर्थन करना चाहिए और अपने सिनेमाघरों से इन फिल्मों को उचित मौका देने का अनुरोध करना चाहिए। It has been so long fighting this battle, and indie makers and their art often get overlooked in the wider cinema space. Keep at it, Kanu, your effort truly matters. Everyone should come forward and support small meaningful cinema by asking their theatres to give these films a… https://t.co/geVi93cSNv — manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) November 14, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 07:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बड़ी फिल्मों के आगे आगरा को शो न मिलने पर मेकर्स ने जताई नाराजगी, मनोज बाजपेयी ने किया समर्थन #Bollywood #Entertainment #National #KanuBehl #Agra #MovieAgra #AgraMovie #ManojBajpayee #MultiplexChains #SubahSamachar