Uttarakhand: किच्छा तहसील में विजिलेंस का छापा, कानूनगो पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
हल्द्वानी से आई विजिलेंस की टीम ने सोमवार रात ग्राम देवरिया निवासी एक किसान से तहसील के राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) धनेश कुमार शर्मा को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। विजिलेंस टीम ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्राम देवरिया निवासी मदन सिंह नेगी ने विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि उन्होंने तहसील क्षेत्र में अपनी कृषि जमीन की नाप के लिए अप्रैल 2022 में नौ हजार रुपये पैमाइश शुल्क जमा कराया लेकिन आरोपी धनेश ने रिश्वत न मिलने पर पैमाइश नहीं की। वह उन्हें लगातार टालता रहा। इससे मदन ने 19 जनवरी को सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी और फोन नंबर 1064 पर शिकायत की। विभाग ने मामले की जांच की तो आरोप सही पाया गया। इसलिए ट्रैप टीम गठित की गई। आरोपी तहसील लक्सर जिला हरिद्वार के ग्राम भीकमपुर का मूलवासी बताया गया है। एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और सीओ विजिलेंस शिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में यह टीम निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में सोमवार शाम किच्छा पहुंची। इस टीम ने शिकायत कर्ता मदन की कृषि भूमि की नाप कराने की एवज में तहसील में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते कानूनगो धनेश को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। सीओ शिखा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी को मंगलवार को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण की अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। विजिलेंस की टीम में निरीक्षक भानुप्रकाश आर्या, निरीक्षक विनोद यादव, उपनिरीक्षक राजीव उप्रेती, नवीन कुमार, संजीव नेगी थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 23:33 IST
Uttarakhand: किच्छा तहसील में विजिलेंस का छापा, कानूनगो पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार #CityStates #Nainital #Uttarakhand #Crime #KichchaNews #Kumaun #UsNagar #Visilance #SubahSamachar