Agra News: स्टार्स वर्ग का युगल खिताब कपिल और हार्दिक के नाम

आगरा। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से स्पोर्ट्स बज में हो रही हिमांशु चंद्रा बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंतिम दिन रविवार को कई रोमांचक मुकाबले हुए। तीनों वर्गों के युगल फाइनल और टीम प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। स्टार्स वर्ग का युगल खिताब कपिल अग्रवाल और हार्दिक पालीवाल की जोड़ी ने जीता। लीजेंड वर्ग का युगल फाइनल मुकाबला कुनाल ग्रोवर और राजीव अग्रवाल ने जीता। सुपर लीजेंड वर्ग के फाइनल में अनूप अग्रवाल और दानिश अली की जोड़ी जीती। टीम स्पर्धा का फाइनल मुकाबला फ्रांसिस अवेंजर्स ने जीता। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कॉलेज के पूर्व छात्र कन्हैया लाल गोयल ने बैडमिंटन खिलाड़ी संघमित्रा गौतम को सम्मानित किया। रेफरी सार्थक, मीत और दिव्यांश रहे। सचिव भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, डॉ. रामानंद चौहान, डॉ. निशांत चौहान, अनमोल कोहली, अमित गुप्ता, गोमित जैन, अनुराग आर्य, उदय गोयल, हर्ष महाजन, चंदन कालरा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: स्टार्स वर्ग का युगल खिताब कपिल और हार्दिक के नाम #KapilAndHardikWinTheStarsDoublesTitle. #SubahSamachar