Sirmour News: ऊंची कूद में कपिल, करण और राजेश प्रथम
नाहन (सिरमौर)। नेहरू युवा केंद्र नाहन के सौजन्य से जाहर वीर युवा क्लब ने गांव खिजवाड़ी में राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। कूद में पुरुषों के ओपन वर्ग में कपिल, दसवीं से जमा दो कक्षा वर्ग में करण और छठी से आठवीं कक्षा के वर्ग में राजेश ने पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह महिलाओं ने आठवीं कक्षा तक के वर्ग में रिद्धिमा ने पहला और पारूल दूसरे स्थान पर रही। पुरुषों की लंबी कूद के दसवीं से जमा दो कक्षा तक के वर्ग में ऋषिपाल ने पहला और नीरज ने दूसरा, जबकि पांचवीं कक्षा तक के वर्ग में विवेक ने पहला स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में आठवीं कक्षा तक के वर्ग में रिद्धिमा ने बाजी मारी। चम्मच दौड़ में बबली पहले, पारूल दूसरे, मटका फोड़ में बबलू और सोनिका ने पहला स्थान हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में लड़कों में ऋषिपाल और लड़कियों में नव्या ने पहला स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में साक्षी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिमरन और नीरज व सुलेख लेखन में साक्षी और रागिनी ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर क्लब के प्रधान अशोक कुमार, उप प्रधान विक्रम सिंह, सचिव संजय सिंह, कोषाध्यक्ष गोविंद, ऑडिटर विरेंदर, कार्यकाकरणी सदस्य बाबूराम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 00:58 IST
Sirmour News: ऊंची कूद में कपिल, करण और राजेश प्रथम #SportsActivity #SubahSamachar