'पापा पैसे ले आओ': पिता ने बताई कपिल पर हुई बर्बरता की कहानी, गोवा पुलिस बताकर धमका रहे थे हत्यारोपी

गोवा से थार लेने गए हाथरस के कपिल चौधरी का शव छह दिन बाद गांव कोरना में पहुंचा। पिता श्रीनिवास ने बेटे परहुई बर्बरता की कहानी बयां की। बेटे की चोटों का जिक्र करते हुए उनकी आंख भर आईं। 3 नवंबर को घर के सामने ही खेत में ही पिता ने बेटे को मुखाग्नि दी। इस दौरान आस-पास के गांव के सैकड़ों लोग व मृतक के दोस्त भी मौजूद थे, जिन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि कपिल अब उनके बीच नहीं। पिता ने बताया कि कपिल के शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं था, जिस पर चोट नहीं थी। आंखों पर चोट थी, सिर में चोट, चेहरा सूजा हुआ था। छाती, पेट, कमर, पीठ, हाथ व पैरों पर डंडे से मार के निशान थे। बेटे की यह हालत देख पिता के होश उड़ गए। थोड़ा होश आया तो गोवा पुलिस उल्टे-सीधे सवाल जवाब करने लगी। श्रीनिवास अपने रिश्तेदार के साथ 31 अक्तूबर को दोपहर लगभग 3.30 बजे पहुंच गए थे। अपने परिचित के जरिए उन्होंने मोबाइल की लास्ट लोकेशन निकाल ली थी, जिससे वह सीधे नॉर्थ गोवा के कोलवले पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पहुंचे। यहां टैक्सी ड्राइवर की मदद से छानबीन की। कुछ जानकारी न मिलने पर वे शाम को कोलवले पुलिस स्टेशन पहुंचे। यहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, पुलिस ने किसी लावारिस शव के मिलने की पहले से सूचना नहीं दी, लेकिन जब पिता ने फोटो दिखाई तो कोलवले पुलिस हरकत में आई। पिता श्रीनिवास ने बताया कि फोटो देखने के बाद काफी देर तक पुलिस में कानाफूसी होती रही। इसके बाद वे उन्हें मोर्चरी लेकर गए, जहां शव दिखाया। इसके बाद पुलिस ने अपनी औपचारिकताएं पूर्ण कीं। श्रीनिवास की तहरीर पर लूट व हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 10:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'पापा पैसे ले आओ': पिता ने बताई कपिल पर हुई बर्बरता की कहानी, गोवा पुलिस बताकर धमका रहे थे हत्यारोपी #CityStates #Hathras #UttarPradesh #KapilMurderCase #KornaHathras #GoaPolice #HathrasNews #HathrasCrimeNews #SubahSamachar