कपिल सिब्बल ने की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ कहा देश में एकता जरूरी
पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने रविवार को 'भारत जोड़ो यात्रा' की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समाज के अलग-अलग तत्वों को एक साथ लाने में सफल रहे हैं और उन्हें यह एहसास दिलाया है कि देश में एकता कितनी जरूरी है.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 17:32 IST
कपिल सिब्बल ने की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ कहा देश में एकता जरूरी #IndiaNews #National #कपिलसिब्बलभारतजोड़ोयात्रा #कपिलसिब्बलन्यूज #KapilSibalNews #KapilSibalInterview #KapilSibalBharatJodoYatra #SubahSamachar