Kapil Sibbal: कानून मंत्री पर कपिल सिब्बल का तंज- क्या आपके विवादित बयान न्यायपालिका को मजबूत बना रहे हैं!
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मंगलवार को एक ट्वीट कर केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू पर तंज कसा है। बता दें कि किरन रिजिजू ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा था कि सरकार ने न्यायपालिका की ताकत को कम करने की दिशा में एक भी कदम नहीं उठाया है। इस पर कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए तंज कसा कि आपके विवादित बयान तो न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए थे! किरन रिजिजू ने सोमवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने न्यायपालिका की ताकत को कमतर करने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार और न्यायपालिका के विचारों में अंतर हो सकता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं या फिर हमारे बीच महाभारत चल रही है। कानून मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि "रिजिजू का एक और नायाब बयान- मोदी सरकार ने न्यायपालिका की ताकत को कम करने की दिशा में एक भी कदम नहीं उठाया है..क्या आपके विवादित बयान न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए थे। आपको ऐसा लग सकता है लेकिन हम वकीलों को नहीं लगता।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 11:51 IST
Kapil Sibbal: कानून मंत्री पर कपिल सिब्बल का तंज- क्या आपके विवादित बयान न्यायपालिका को मजबूत बना रहे हैं! #IndiaNews #National #KapilSibbal #KirenRijiju #CollegiumSystem #ModiGovernment #ModiGovernmentVsJudiciary #LawMinister #SupremeCourtCollegiumSystem #SubahSamachar