Siddharthnagar News: कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को मिला कार्यालय

कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को मिला कार्यालयबर्डपुर। कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के कार्यालय का सोमवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उद्घाटन किया। नगर पंचायत कपिलवस्तु (बर्डपुर) के कार्यालय भवन स्थित एक कक्ष में प्राधिकरण के कार्यालय की स्थापना की गई। डीएम ने कहा इससे पर्यटकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित क्षेत्र के विकास में सहूलियत होगी। डीएम ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से यह क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है, जिसे निखारने की जरूरत है। विकास प्राधिकरण में आय के कई क्षेत्र हो सकते हैं। डीएम ने बताया कि कपिलवस्तु बौद्ध धर्म से संबंधित एक प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल है। इस बौद्ध पर्यटन क्षेत्र में पुरातत्व तथा तीर्थाटन के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक एवं पर्यटन से संबंधित स्थलों को संगठित सुनियोजित रूप से विकसित करने के उद्देश्य से शासन ने पांच जुलाई, 1997 को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया था। वर्तमान में कपिलवस्तु में राज्य व केंद्र सरकार का म्यूजियम स्थित है, जो संरक्षित क्षेत्र है। जिसमें काफी पर्यटक आते हैं, इसका सुनियोजित विकास होना है। कपिलवस्तु विकास प्राधिकरण के सचिव उपजिलाधिकारी प्रदीप यादव ने कहा कि 1978 में कार्ययोजना बनाई गई थी। 1997 में सरकार ने स्वीकृति दी थी। अब कार्यालय स्थापना के बाद प्राधिकरण के सक्रिय होने से क्षेत्र की सड़कें, नाली निर्माण, पानी और बिजली की आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग, खुले स्थान, पार्क, मनोरंजन के मैदान, खेल के मैदान समेत अन्य सुविधाओं की उपलब्धता में सहूलियत होगी। इस दौरान तहसीलदार राम ऋषि रमन, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, सुबाष चंद्र, मधुर कुमार यादव, अशोक कुमार श्रीवास्तव और रमेश चंद्र मिश्र मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को मिला कार्यालय #SiddharthanagarNews #KapilvastuSpecialArea #DevelopmentAuthority #SubahSamachar