Karan Johar: करण जौहर ने की नई सीरीज की घोषणा, तमन्ना और डायना पेंटी निभाएंगी प्रमुख भूमिका; इस दिन होगी रिलीज

निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने एक नई सीरीज की घोषणा की है। सीरीज का पहला पोस्टर जारी करते हुए करण ने इसकी रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी साझा की है। इस सीरीज में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। प्राइमवीडियो पर होगी स्ट्रीम करण जौहर ने नई सीरीज Do You Wanna Partner की घोषणा की है। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर आज सीरीज का पहला पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में सीरीज की लीड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी नजर आ रही हैं। पोस्टर में दोनों अभिनेत्रियां चश्मा लगाए नजर आ रही हैं। करण ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक यह नई सीरीज 12 सितंबर सेप्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी। View this post on Instagram A post shared by Karan Johar (@karanjohar) ये सितारे भी आ सकते हैं नजर हालांकि, अभी तक सीरीज के बारे में और जानकारी तो सामने नहीं आई है और न ही इसकी कास्ट का पता चला है। लेकिन करण जौहर ने अपनी पोस्ट में तमन्ना और डायना के अलावा नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नीरज काबी और रणविजय जैसे सितारों को भी मेंशन किया है। जिससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये सितारे भी सीरीज का प्रमुख हिस्सा हो सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karan Johar: करण जौहर ने की नई सीरीज की घोषणा, तमन्ना और डायना पेंटी निभाएंगी प्रमुख भूमिका; इस दिन होगी रिलीज #Bollywood #Entertainment #WebSeries #National #KaranJohar #TamannaahBhatia #DianaPenty #DoYouWannaPartner #NewWebSeries #DharmaProductionHouse #SubahSamachar