Karan Johar: यश-रूही के साथ मुकेश अंबानी के पोते की बर्थडे पार्टी में पहुंचे करण जौहर, अयान मुखर्जी भी आए नजर
देश के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी 10 दिसंबर 2022 को दो वर्ष के हो गए। हालांकि, उनकेजन्मदिन की पार्टी आज रखी गई। आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन में भव्य पार्टी का आयोजन किया। इसमें बॉलीवुड जगत के भी कई नामी सितारे शामिल हुए। पृथ्वी की बर्थडे पार्टी में करण जौहर अपने दोनों बच्चों यश और रूही के साथ पहुंचे। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। Suriya 42:'सूर्या 42' ने बना डाला नया रिकॉर्ड, 100 करोड़ में बिके फिल्म के हिंदी राइट्स
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 22:30 IST
Karan Johar: यश-रूही के साथ मुकेश अंबानी के पोते की बर्थडे पार्टी में पहुंचे करण जौहर, अयान मुखर्जी भी आए नजर #Bollywood #National #KaranJohar #Yash #Roohi #SubahSamachar