Karan Johar: मुगल सम्राट औरंगजेब पर फिल्म बनाने वाले थे करण जौहर, इस वजह से बंद करना पड़ा काम

करण जौहर ने अपनी उस फिल्म के बारे में बात की है, जिस पर उन्होंने काफी मेहनत की लेकिन उसे रिलीज नहीं किया। आज फिल्म 'मिराय- सुपर योद्धा' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने अब बंद हो चुकी फिल्म 'तख्त' के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अब भी ऐतिहासिक फिल्म बनाना चाहते हैं। करण जौहर ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म पर दो साल से ज्यादा वक्त बिताया और जब यह बंद हो गई है तो उन्हें बहुत दुख हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karan Johar: मुगल सम्राट औरंगजेब पर फिल्म बनाने वाले थे करण जौहर, इस वजह से बंद करना पड़ा काम #Bollywood #Entertainment #National #KaranJohar #KaranJoharWantedToMakeFilmOnMughal #KaranJoharTakht #TakhtShelved #KaranJoharUnhappy #RanveerSingh #VickyKaushal #SubahSamachar