Nainital News: डीएसबी परिसर में काला झंडा गुट के करन के सिर सजा अध्यक्ष का ताज
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में काला झंडा गुट के बैनर से मैदान में उतरे करन सती अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तनिष्क मेहरा को 249 मतों से पराजित किया है। करन सती को 1466 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी तनिष्क मेहरा को 1217 वोट पड़े। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।शनिवार को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान 5321 मेें से 2704 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के लिए डीएसबी परिसर में 15 बूथ बनाए गए थे। तीन बजे बाद मतगणना हुई। चुनाव में अन्य पदों को छोड़कर अध्यक्ष पद पर सबसे कम सात वोट नोटा को पड़े। अवैध मतों की संख्या भी 14 रही। उपाध्यक्ष (छात्रा) पद पर जीत दर्ज करने वाली तनिषा जोशी को 1748 व प्राची नेगी को 717 मत मिले जबकि 186 मत नोटा व 53 मत अवैध पाए गए। उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित दिनेश चंद्र को 2061 व शशांक सिंह भंडारी को 415 मत मिले जबकि नोटा 174 व 54 मत अवैध हुए। संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित जय वर्धन चंद्र को 1290 व नितांत को 1149 मत मिले जबकि नोटा को 197 मत पड़े और 68 अवैध मत पाए। सांस्कृतिक सचिव पद पर भावेश विश्वकर्मा ने जीत हासिल की। उन्हें 1522 व सत्यम सिंह को 1009 मत मिले। यहां नोटा को 121 मत पड़े व 52 मत अवैध घोषित हुए। कला संकाय प्रतिनिधि पद पर विजयी करण कुमार को 1301 व दीपांशु अधिकारी को 1134 मत मिले। यहां 207 मत नोटा को तो 62 मत अवैध पाए गए। चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी व पर्यवेक्षक प्रो. डीएस बिष्ट ने बताया कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। इस मौके पर प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. मोहित रौतेला, डॉ. मनोज बिष्ट आदि मौजूद रहे। संवादछात्रसंघ में निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी सचिव - आयुष आर्य कोषाध्यक्ष - शिवेश कुमार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि - आशीष कबड़वाल विज्ञान संकाय प्रतिनिधि - वेदांत पांडेय विधि संकाय प्रतिनिधि - याशिका करगेती जैवविज्ञान संकाय - अतुल रावत विद्यार्थी हित के काम करना ही मेरी प्राथमिकता होगी : सतीनैनीताल। डीएसबी परिसर के छात्रसंघ चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष करन सती ने कहा है कि विद्यार्थी हित के लिए काम करने के साथ- साथ वह समय पर परीक्षाएं कराने और परिणाम घोषित कराने की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करेंगे। सती का कहना है कि विद्यार्थियों को ई-बुक की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ -साथ परिसर की मूलभूत समस्याओं को हल कराने के भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी का आभार जताया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:55 IST
Nainital News: डीएसबी परिसर में काला झंडा गुट के करन के सिर सजा अध्यक्ष का ताज #KaranOfTheBlackFlagFactionWasCrownedPresidentOfTheDSBCampus #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar