Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर ने कही चौंकाने वाली बात, बोले- अभी तक नहीं मिला 50 लाख रूपये

अभिनेता करणवीर मेहरा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने बिग बॉस शो को लेकर अपने विचार शेयर किए, जिसमें करणवीर ने अभी तक प्राइज मनी ना मिलने की बात कही है। 50 लाख रपये जीत की रकम हाल ही में करणवीर मेहरा कॉमेडियन भारती सिंह और स्क्रिप्ट राइटर हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उनके यूट्यूब चैनल पर उन्होंने बातचीत की। बातचीत के दौरान करणवीर ने कहा कि कलर्स चैनल पर उनका पहला शो 'खतरों का खिलाडी 14' था। जहां से उनको नाम और पहचान मिली। बिग बॉस 18 के बारे में बात करते उन्होंने बताया कि विनर होने के बाद चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रूपये भी जीते थे, लेकिन प्राइज मनी अभी आना बाकी है। यह खबर भी पढ़ें:Urvashi Rautela:उर्वशी रौतेला ने किया भारत-पाक मैच के बीच डांस, ओरी ने पोस्ट कर ली चुटकी; वायरल हो रहा वीडियो कार बुक करवा लिया करणवीर मेहरा ने 'खतरों का खिलाड़ी 14' के बारे में बात की। वह इस शो के भी विनर रहे थे। करणवीर ने कहा 'खतरों का खिलाड़ी 14' का उनका पैसा आ गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि शो के दौरान जिस कार को उन्होंने जीता था उसे भी बुक करवा लिया है। वह भी कुछ दिनों मे आ जाएगी। यह खबर भी पढ़ें:Hania Amir:पाकिस्तान मैच हारा लेकिन हम आपसे हार गए, हानिया आमिर के वीडियो पर फैंस ने क्यों किया ऐसा कमेंट बिग बॉस का नहीं बनना चाहते थे हिस्सा करण वीर का बिग बॉस शो में जाने का बिल्कुल मन नहीं था। उन्होंने पॉडकास्ट में बातचीत में बताया कि उन्हें लगा कि वे घर से अलग हो जाएंगे, ये सोच कर पहले मना कर दिया था। हालांकि, बाद में करियर को और ग्रोथ देने के लिए वे इस शो का हिस्सा बनें। करण वीर ने कहा कि बिग बॉस में कई सारे लोग पहले कुछ दिन तो खुले नहीं थे। उन्हें लगता था कि कैमरा देख रहा है। मुझे लगता था कि मेरी मम्मी देख रही हैं, इसलिए मैंने किसी को गाली नहीं दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर ने कही चौंकाने वाली बात, बोले- अभी तक नहीं मिला 50 लाख रूपये #Entertainment #National #KaranVeerMehra #BigBoss18 #BigBoss18Winner #SubahSamachar