Karan Wahi: सुंदरता के चक्कर में गंवाए कई प्रोजेक्ट्स , टीवी एक्टर का बड़ा खुलासा
करण वाही टेलीविजन के एक मशहूर अभिनेता हैं। वो कई धारावाहिक में नजर आ चुके हैं। हाल ही में करण वाही ने एक खुलासा करते हुए कहा कि ज्यादा सुंदर होने का भी कई बार नुकसान उठाना पड़ जाता है।अभिनेता ने कहा कि सुंदरता के चक्कर में बहुत प्रॉब्लम होती है। आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक अभिनेता को इस तरह की बात कहनी पड़ी। अगर मैं किसी शो में हूं, तो वहां वैल्यू भी ऐड करूंगा न करण वाही हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने करियर और आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की। इस दौरान करण ने अपने साथ हुए एक वाकये को भी बताया, जिसमें उन्हें सुंदर होने के चक्कर में नुकसान हो गया। अभिनेता ने कहा, “मुझे मुख्य अभिनेता की तुलना में ज्यादा सुंदर होने के कारण कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि, ये बात मुझे कभी सामने से नहीं बताई गई, बल्कि मुझे दूसरों से इसके बारे में पता चला। मुझे इसके पीछे की सोच कभी समझ में नहीं आती। अगर मैं किसी शो में लीड एक्टर हूं, तो भी मैं उसमें वैल्यू ऐड करूंगा न। अगर मैं ऋतिक रोशन के साथ काम करता हूं, तो उनका एक स्टारडम है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इस कारण उनके आगे मैंकोई वैल्यू ही ऐड नहीं करूंगा। सुंदरता की वजह से बहुत परेशानी होती है। कई प्रोजेक्ट्स में काम नहीं मिलता। क्योंकि उनका कहना होता है कि आप ये लग नहीं सकते हो, आप ऐसे दिख नहीं सकते हो।” यह खबर भी पढ़ें:Monalisa:कितने भरोसेमंद हैं मोनालिसा को लेकर फिल्म बनाने वाले सनोज मिश्रा हर फिल्म से जुड़ा रहा है विवाद कैसे करण बने बदसूरत लड़के आगे अपने आगामी कामों को लेकर बात करते हुए करण ने बताया, “मेरे पास दो प्रोजेक्ट्स अभी हैं। इनमें से एक बदसूरत दिखने वाले लड़के की कहानी है। इसके निर्देशक मेरे दोस्त हैं, जब वो फिल्म के लिए एक एक्टर ढूंढ रहे थे, तो मैंने उनसे कहा कि किसी और को ढूंढने की बजाय मुझे ही ले लो। तो उन्होंने मुझसे कहा कि पागल है क्या, बदसूरत दिखने वाला लड़का चाहिए है। तू कहां से वैसा लगता है। इसके बाद मैं डेंटिस्ट के पास गया डेंचर्स बनवाए और शेव की। फिर हमने शूट किया और ओटीटी प्लेटफॉर्म को दिखाया। उन्हें पता ही नहीं चला कि ये मैं हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:32 IST
Karan Wahi: सुंदरता के चक्कर में गंवाए कई प्रोजेक्ट्स , टीवी एक्टर का बड़ा खुलासा #Television #Entertainment #National #KaranWahi #TvActorKaranWahi #KaranWahiNewProjects #SubahSamachar