Dehradun News: छात्राओं को दिया कराटे का प्रशिक्षण

विकासनगर। आत्मरक्षा कौशल कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर में छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा छात्राओं को आगे से और पीछे से वार का जवाब कैसे देना है, इसके बारे में बताया गया। प्रशिक्षक प्रियांशु ने बताया कि छात्राओं को अपनी आत्मरक्षा लिए कराटे को जिंदगी में अहम हिस्सा बनाना चाहिए, क्योंकि अगर छात्राओं को यह कला आती है तो वह मुश्किल के समय में अपनी रक्षा स्वयं कर सकती हैं। इसके साथ ही इसे करियर के रूप में भी अपना सकती हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: छात्राओं को दिया कराटे का प्रशिक्षण #KarateTrainingGivenToGirlStudents #SubahSamachar