Karnataka: विधानसभा चुनाव में महिलाओं पर दांव खेलेगी कांग्रेस, टिकट आवंटन में 15 फीसदी हो सकती है हिस्सेदारी

कर्नाटक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी का जोर महिला केंद्रित राजनीति पर है। ऐसे में उनकी ओर से महिलाओं के लिए जोरदार घोषणाएं भी की हैं। कांग्रेस महासचिवगांधी ने यहां गृहलक्ष्मी योजना के तहत घर की महिला मुखिया के खाते में दो हजार रुपये से लेकर अलग से महिला केंद्रित बजट बनाने तक की घोषणा कर डाली है। इसके अलावा यहां 'ना नायकी' अभियान की भी शुरुआत की गई है। अब खबर है कि टिकट वितरण में भी कांग्रेस महिलाओं को प्राथमिकता देगी और कम से कम 15 फीसदी टिकटों के आवंटन महिलाओं को किया जाएगा। हर जिले में कम से कम एक टिकट महिला को कांग्रेस नेता कविता रेड्डी का कहना है कि 'लिंग आधारित राजनीति' आवश्यक है क्योंकि महिलाओं को अपनी ताकत का पहचान करना है। उन्होंने बताया, राज्य के 224 निर्वाचन क्षेत्रों में टिकट के लिए आवेदन करने वाले 1,350 लोगों में से 120 महिलाएं हैं। रेड्डी के अनुसार, 2018 में टिकट मांगने वाली 35 महिलाएं थी। वहीं एक अन्य महिला नेता ने बताया, महिलाओं के प्रतिनिध मंडल ने कांग्रेस अध्यक्ष से कर्नाटक के 31 जिलों में से कम से कम 35 टिकट या फिर हर जिले की कम से कम एक विधानसभा से महिला उम्मीदवार को खड़ा करने की मांग की गई है। 200 यूनिट मुफ्त बिजली का भी कर चुकी है एलान कांग्रेस पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कोई भी मौका चूकना नहीं चाहती है। ऐसे में पार्टी ने यहां कई घोषणाओं के साथ 200 यूनिट मुफ्त बिजली का भी एलान कर दिया है। उधर, भाजपा ने कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnataka: विधानसभा चुनाव में महिलाओं पर दांव खेलेगी कांग्रेस, टिकट आवंटन में 15 फीसदी हो सकती है हिस्सेदारी #IndiaNews #National #Karnataka #KarnatakaAssemblyElections #Congress #WomenVoter #SubahSamachar