Karnataka: 'लव जिहाद की बात करें, सड़क-सीवेज की नहीं', भाजपा अध्यक्ष के बयान से फिर गर्म हुई कर्नाटक की सियासत
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार के बयान से राज्य की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। दरअसल, सड़क और सीवेज जैसे 'छोटे मुद्दों' के बारे में बात न करने और 'लव जिहाद' जैसे बड़े मुद्दों को उठाने के लिए कहकर कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद नलिन कुमार कतील ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उनका ये बयान इंटरनेट पर भी जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, विपक्ष इसे लेकर भाजपा की आलोचना कर रहा है। क्या बोले कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील का यह बयान सोमवार का बताया जा रहा है। मंगलुरु में 'बूथ विजय अभियान' कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से लव जिहाद के मामलों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। भाजपा सांसद के इस विवादित भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि 'मैं आप लोगों से कह रहा हूं, सड़क और सीवेज जैसे छोटे मुद्दों पर बात मत करो। आपको लोगों को बताना होगा कि उनके बच्चों के सामने लव जिहाद का मुद्दा है। अगर आपको अपने बच्चों के भविष्य की चिंता है, और अगर आप लव जिहाद को रोकना चाहते हैं, तो भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र उपाय है। विपक्ष हुआ हमलावर कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष के इस बयान के बाद विपक्ष भाजपा पर निशाना साध रहा है। वहीं, ट्विटर यूजर्स भी उनके बयान की निंदा कर रहे हैं। कई ट्विटर यूजर ने कहा कि सड़क और कनेक्टिविटी कोई छोटा मुद्दा नहीं है। कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डी के शिवकुमार ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कतील ने अपने बयान से 'बहुत बुरा संदेश' दिया है। डीके शिवकुमार ने कहा कि उनके बयान से बहुत बुरा संदेश गया है। यह इस बात का सबूत है कि वे विकास को प्राथमिकता देने के बजाय नफरत फैलाने और देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि हम विकास, रोजगार सृजन, भूख, मूल्य वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वे सिर्फ लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं। जेडीएस ने भी लगाया आरोप वहीं, जेडीएस ने भी इस बयान को लेकर भाजपा पर सामाजिक विद्वैष फैलाने का आरोप लगाया है। पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की पार्टी के प्रवक्ता तनवीर अहमद ने कहा है कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर ऐसी बयानबाजी कर रही है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर लोगों की मूलभूत जरूरतों की अनदेखी करने और किसी भी तरह चुनाव जीतने पर फोकस करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि कर्नाटक में इस साल अप्रैल-मई के आसपास विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं, चुनावी राज्य में हाल के दिनों में मोरल पुलिसिंग और सांप्रदायिक झड़पों की बढ़ती घटनाएं देखी गई हैं। ये घटनाएं विशेष रूप से दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र में हुई हैं। विपक्ष लगातार सीएम बोम्मई पर मोरल पुलिसिंग को समर्थन देने का आरोप लगाता रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 22:52 IST
Karnataka: 'लव जिहाद की बात करें, सड़क-सीवेज की नहीं', भाजपा अध्यक्ष के बयान से फिर गर्म हुई कर्नाटक की सियासत #IndiaNews #National #LokSabhaMpNalinKumarKateel #KarnatakaBjpPresident #NalinKumarKateel #SubahSamachar