Karnataka: 'बजट के दौरान पेश करूंगा भाजपा के 2018 के वादों पर रिपोर्ट', बोम्मई ने सिद्धारमैया पर किया पलटवार
कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। सत्ता पक्ष जहां अपने किए कामों को गिनाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगा है वहीं, विपक्षी पार्टियां लोक लुभावने वादे करके और सरकार पर विभिन्न आरोप लगाकर वोटरों को लामबंद करने में लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भाजपा के 2018 के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने की रिपोर्ट पेश करने का दावा किया है। उनकी यह टिप्पणी विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के बार-बार हमलों के मद्देनजर आई है। विपक्ष के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने किया पलटवार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के आगामी बजट सत्र के दौरान 2018 विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा किए गए वादों को पूरा करने के संबंध में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। बोम्मई ने सरकार द्वारा घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने क्या कहा और क्या किया, इस बारे में हम बजट के दौरान एक रिपोर्ट देंगे। गौरतलब है कि सीएम बोम्मई आगामी 17 फरवरी को अपनी सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगे। सिद्धारमैया ने भाजपा सरकार पर लगाए थे आरोप दरअसल, सीएम बोम्मई की यह टिप्पणी कांग्रेस विशेष रूप से विपक्ष के नेता सिद्धारमैया द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों के मद्देनजर आई है। उन्होंने बार-बार यह दावा करते हुए भाजपा सरकार पर हमला किया कि पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 600 वादे किए थे, लेकिन उनमें से मुश्किल से 10 प्रतिशत ही पूरे किए गए। सिद्धारमैया ने दावा किया कि कांग्रेस ने 2013 में 165 वादे किए थे और उनमें से 158 उसके पांच साल के शासन के दौरान पूरे किए गए थे। भाजपा उम्मीदवारों की सूची के सवालों पर भी दी प्रतिक्रिया कर्नाटक विधानसभा चुनाव को देखते हुए जद (एस) ने अपने 93 उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। वहीं कांग्रेस के बारे में कहा जा रहा है कि उसने अपनी पहली सूची लगभग तैयार कर ली है। इसी क्रम में भाजपा के उम्मीदवारों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर सीएम बोम्मई ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 'हमारी एक अलग चुनावी रणनीति है, हमें वैसा नहीं करना चाहिए जैसा वे करते हैं, हम अपनी रणनीति पर काम करेंगे। हमारी अलग रणनीति है।' विपक्ष पर किया पलटवार इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस के नेता खुद कह रहे हैं कि वे राजनीति छोड़ देंगे। हमने इसके बारे में कोई बयान नहीं दिया है। उनका यह कहना उनकी मनोस्थिति को दर्शाता है। सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने किया है राजनीति छोड़ने का दावा दरअसल, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने दावा किया है कि अगर मई में होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी कर्नाटक में सत्ता में आती है, ऐसे में वे लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। कांग्रेस ने किए हैं फ्री बिजली के वादे बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में गृह ज्योति योजना की घोषणा की है। इसके तहत सभी घरों को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके साथ ही एक अन्य गृह लक्ष्मी योजना भी है। इसमें महिलाओं के नेतृत्व वाले परिवारों को हर महीने 2,000 रुपये देने का वादा किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 17:32 IST
Karnataka: 'बजट के दौरान पेश करूंगा भाजपा के 2018 के वादों पर रिपोर्ट', बोम्मई ने सिद्धारमैया पर किया पलटवार #IndiaNews #National #KarnatakaCmBommai #BasawarajBommai #Congress #Siddaramaiah #SubahSamachar