Karnataka: 'डीके शिवकुमार का एक पैर पहले से भाजपा की तरफ है', डिप्टी सीएम को लेकर विधायक यतनाल का बड़ा दावा
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर भाजपा से नजदीकी के आरोप लगे हैं। बीजापुर सिटी के विधायक और भाजपा से निष्कासित नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने रविवार को दावा किया कि शिवकुमार ने हाल ही में विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना गाकर 'नाटक' किया और उनका एक पैर पहले से ही भाजपा की तरफ है। यह भी पढ़ें - India Post: अमेरिका के लिए इंडिया पोस्ट ने बंद की सभी डाक सेवाएं, विभाग ने नियमों की अस्पष्टता का दिया हवाला शिवकुमार को मिला था सीएम पद का ऑफर- यतनाल विधायक यतनाल ने कहा कि दिल्ली में एक दौर की चर्चा भी हुई थी कि अगर शिवकुमार 60-70 कांग्रेस विधायकों को साथ लेकर आएं तो उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। लेकिन बाद में पार्टी नेतृत्व तक जो रिपोर्ट पहुंची, उसमें कहा गया कि शिवकुमार के साथ विधायक नहीं हैं। इसी कारण यह योजना छोड़ दी गई। वहीं डीके शिवकुमार ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'मैं कचरे या गोबर पर पत्थर नहीं मारना चाहता।' बसनगौड़ा पाटिल यतनाल का आरोप बीजापुर सिटी के विधायक यतनाल ने पत्रकारों से कहा, 'डीके शिवकुमार नाटक कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा के साथ एक दौर की बातचीत की थी। लेकिन चूंकि उनके साथ विधायक नहीं थे, इसलिए भाजपा ने प्लान ड्रॉप कर दिया।' उनके अनुसार, दिल्ली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र की मौजूदगी में बैठक हुई थी। यतनाल का दावा है कि असल में शिवकुमार के साथ 12-13 से ज्यादा विधायक नहीं हैं और सभी सिद्धारमैया के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि खुद भाजपा हाईकमान के एक नेता ने उनसे इस पर राय मांगी थी और उन्होंने साफ कहा कि शिवकुमार के साथ कोई विधायक नहीं जाएगा। उस नेता ने भी उनकी राय सही बताई। 'भ्रष्ट गठजोड़ से कर्नाटक बिक जाता' यतनाल ने आगे कहा कि चर्चा के दौरान यह भी बात हुई थी कि अगर शिवकुमार मुख्यमंत्री बनें तो विजयेंद्र को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उनके मुताबिक, 'दोनों मिलकर कर्नाटक को बेच देते। इसलिए मैं शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने का विरोधी हूं।' वहीं सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए यतनाल बोले कि मौजूदा मुख्यमंत्री भले मुस्लिमों के पक्ष में कुछ फैसले ले सकते हैं, लेकिन शिवकुमार का सीएम बनना ज्यादा खतरनाक है क्योंकि 'वे भ्रष्ट हैं और भाजपा के एक और भ्रष्ट नेता के साथ मिलकर राज्य को नुकसान पहुंचाएंगे।' यह भी पढ़ें - CISF Welfare: CISF कर्मियों के लिए बड़ी सौगात; अब सस्ती ब्याज पर लोन, बेहतर स्कॉलरशिप और मेडिकल सहायता भाजपा नेताओं से पुराना टकराव बता दें कि बसनगौड़ा पाटिल यतनाल पहले भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र के खिलाफ खुलकर बोल चुके हैं। उन्होंने उन पर कांग्रेस के साथ 'समायोजन की राजनीति' करने और अपने पिता बीएस येदियुरप्पा के साथ मिलकर पार्टी को अपनी मुट्ठी में रखने की कोशिश का आरोप लगाया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 20:56 IST
Karnataka: 'डीके शिवकुमार का एक पैर पहले से भाजपा की तरफ है', डिप्टी सीएम को लेकर विधायक यतनाल का बड़ा दावा #IndiaNews #National #Karnataka #DkShivakumar #Bjp #KarnatakaDeputyChiefMinister #MlaBasanagoudaPatilYatnal #Congress #ByVijayendra #BsYediyurappa #SubahSamachar