कर्नाटक: होली समारोह में विवाद, नशे में धुत लोगों के बीच झड़प; बिहार के तीन श्रमिकों की मौत

कर्नाटक के बेंगलूरू में होली समारोह के दौरान नशे में धुत लोगों के बीच हुई झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई। होली का ये समारोह बेंगलूरू के एक उप-नगरीय इलाके में चल रहा था। जहां पर ये घटना हुई है। घटना में मारे गए तीनों लोग बिहार के बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बिहार के एक ही गांव के छह मजदूरों के बीच यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब पार्टी के दौरान एक महिला पर अनुचित टिप्पणी की गई। यह घटना अनेकल में एक निर्माणाधीन इमारत में हुई। झगड़े के दौरान लकड़ी के डंडों और लोहे की छड़ों का इस्तेमाल किया गया। तीनों मृतकों के शव खून से लथपथ पाए गए। पहला शव अपार्टमेंट के गलियारे में, दूसरा एक कमरे के अंदर और तीसरा अपार्टमेंट के बाहर मिला। मृतकों में से दो की पहचान 22 वर्षीय अंशु और 23 वर्षीय राधे श्याम के रूप में हुई है, जबकि तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। एक घायल व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है। बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सी.के. बाबा ने बताया, हमें हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक प्लंबिंग और निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर थे।होली के अवसर पर निर्माण श्रमिकों को तीन दिन की छुट्टी दी गई थी और साइट इंचार्ज भी अवकाश पर था। पीड़ितों ने होली के लिए एक पार्टी का आयोजन किया और पास के निर्माण स्थल के कुछ अन्य मजदूरों को भी आमंत्रित किया। झगड़ा तब शुरू हुआ जब पीड़ितों में से एक को आरोपी श्रमिक की बहन का फोन आया। दोनों के बीच पहले से बातचीत होती थी, जिससे आरोपी नाराज था। इसे लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने बोतलों और लोहे की छड़ों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो शव तीसरी मंजिल पर मिले, जबकि एक घायल व्यक्ति को ग्राउंड फ्लोर पर पाया गया। उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच के लिए टीमें गठित कर ली हैं और संदिग्धों की पहचान कर ली गई है। कम से कम दो-तीन आरोपी इस घटना में शामिल थे। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 09:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कर्नाटक: होली समारोह में विवाद, नशे में धुत लोगों के बीच झड़प; बिहार के तीन श्रमिकों की मौत #IndiaNews #National #Karnataka #Holi #Bihar #SubahSamachar