पुत्तूर दुष्कर्म और धोखाधड़ी केस: भाजपा नेता का बेटा ही पीड़िता के बच्चे का पिता; डीएनए टेस्ट में हुआ साबित
कर्नाटक के पुत्तूर में एक दुष्कर्म और धोखाधड़ी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने रविवार को बताया कि डीएनए टेस्ट से यह साबित हो गया है कि भाजपा नेता और पुत्तूर नगर पालिका के सदस्य पीजी जगन्निवास राव के बेटे कृष्णा जे. राव ही उस बच्चे के जैविक पिता हैं, जो पीड़िता ने 28 जून को जन्म दिया था। यह मामला कृष्णा राव, जो इंजीनियरिंग का छात्र है, पर अपनी पूर्व सहपाठिनी से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी से इनकार करने के आरोप से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि डीएनए रिपोर्ट अब इस केस को मजबूत सबूत देगी। यह मामला जल्द ही ट्रायल के लिए अदालत में जाएगा। यह भी पढ़ें - Karur Stampede: 'भीड़ प्रबंधन विफल, सख्त नीति जरूरी', तमिलनाडु के करूर में भगदड़ पर बोले कांग्रेस नेता थरूर 5 जुलाई को आरोपी को किया गया था गिरफ्तार कृष्णा राव को 5 जुलाई को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत बार-बार दुष्कर्म और शादी का झूठा वादा कर यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके पिता को भी पुलिस से बचाने में मदद करने के आरोप में पकड़ा गया था। इसके बाद कर्नाटक हाई कोर्ट ने 3 सितंबर को कृष्णा राव को जमानत दी थी। अदालत ने कहा था कि यह रिश्ता देखने में सहमति से बना लगता है, लेकिन आरोपों की पूरी जांच ट्रायल में होगी। शादी का झांसादेकर शारीरिक संबंध बनाए- पीड़िता इस घटना की पीड़िता का कहना है कि वह और कृष्णा राव स्कूल के समय से एक-दूसरे को जानते थे। दिसंबर 2024 में उसने शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब लड़की गर्भवती हुई, तब लड़के का परिवार शुरू में शादी को तैयार हो गया, लेकिन बाद में मुकर गया। इसके बाद लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। यह भी पढ़ें - कामयाबी: असम में बाल विवाह में आई भारी कमी, राष्ट्रीय औसत से ज्यादा गिरावट की गई दर्ज; रिपोर्ट में खुलासा हिंदू जागरण वेदिके नेता पर यौन शोषण और धमकी का मामला दर्ज उधर, दक्षिण कन्नड़ जिले में हिंदू जागरण वेदिके के नेता समित राज के खिलाफ यौन शोषण और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। बाजपे पुलिस के अनुसार, एक महिला ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि राज ने उसकी निजी तस्वीरें हासिल कीं और पिछले 15 दिनों से उसे बार-बार यौन शोषण का शिकार बनाया। जब महिला ने विरोध किया, तो उसने उसे तस्वीरें वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने बताया, 'मामले में जांच जारी है, लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 12:24 IST
पुत्तूर दुष्कर्म और धोखाधड़ी केस: भाजपा नेता का बेटा ही पीड़िता के बच्चे का पिता; डीएनए टेस्ट में हुआ साबित #IndiaNews #National #Karnataka #Mangluru #PutturCheatingCase #DnaTest #FatheredChild #KrishnaJRao #PutturCityMunicipalCouncilMember #PgJagannivasRao #SubahSamachar